कानपुर: शहर में शुक्रवार को जहां यतीमखाना समेत अन्य स्थानों पर मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा होगी, वहीं शहर के बीचोबीच तमाम क्षेत्रों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी. कुछ दिनों पहले शहर के परेड चौराहा पर पथराव और बमबाजी हुई थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन के अफसर बेहद चौंकन्ना हैं. पुलिस का दावा है कि सारी तैयारियां हैं. अमन और चैन के साथ जुमे की नमाज अदा होगी और उल्लास के साथ रथ यात्रा भी भक्त निकाली जाएगी.
किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए गुरुवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना व डीएम विशाख जी अय्यर ने अधीनस्थ अफसरों के साथ यतीमखाना, तलाक महल, रूपम चौराहा, मछली तिराहा, नई सड़क समेत कई अन्य क्षेत्रों में पैदल रूट मार्च किया. साथ ही कारोबारियों व आमजनों से संंवाद भी किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जुमे की नमाज के दौरान जहां पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. वहींं, ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी. जब रथयात्रा निकलेगी तो सिविल डिफेंस के कर्मी, नगर निगम व केस्को के अफसर, कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात रहेगी.