कानपुर:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को छावनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदौरिया (Raghunandan Singh Bhadauria) के समर्थन में प्रचार किया. बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में हुई जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में यहां कट्टों का व्यापार होता था. विपक्षी दल देश का नाम बदनाम कर रहे हैं. हमने जो कहा, वो किया.
कानपुर में राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किये थे, वो हमने पूरे किये. हम किसी भी कीमत पर जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे. अपराधियों के लिए बुलडोजर की व्यवस्था की गई है. कब्जे की जमीन पर पूंजीपतियों का आवास नहीं, बल्कि गरीबों के घर बनाए जा रहे हैं. सपा सरकार में यहां कट्टे बनते थे. यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न ही बना पाएगा. यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे. एक पार्टी समाजवादी पार्टी है, कहने को समाजवादी हैं. समाजवाद इन्हें छू तक नहीं गया है. समाजवादी वो होता है, जो आम जनता के भय और भूख का समाधान कर सके. यह काम भारत की राजनीति में अगर कोई कर रहा है, तो वो हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं. सही मायने में समाजवादी वो हैं.