कानपुर: कानपुर पुलिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस को चुनौती देने वाला एक और मामला सामने आया है. एसी मैकेनिक के शव की शिनाख्त परिजनों ने की थी, लेकिन वह जिंदा निकला. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव की हत्या की पुष्टि हुई थी. परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था, लेकिन शुक्रवार देर रात एसी मैकेनिक अचानक घर लौट आया तो उसे देखकर परिजन हैरान रह गए. अब पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द यह है कि कर्नलगंज में जिस युवक की हत्या कर शव फेंका गया था, आखिर वह कौन है?
चकेरी थाना क्षेत्र के ओमपुरवा में रहने वाले अहमद हसन बीती 2 अगस्त को घर से पत्नी से झगड़ा कर निकल गया था, इस दौरान अहमद अपना मोबाइल फोन भी नहीं ले गया था. अहमद जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिला तो परिजनों ने चकेरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
बीते बुधवार को कर्नलगंज इलाके में एक युवक का शव मिला. पुलिस ने अहमद हसन के परिजनों को शव की शिनाख्त करने के लिए बुलाया था. परिजनों ने शव की शिनाख्त अहमद हसन के रूप में की थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था और पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई.