उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

तीन मंजिला इमारत का पिलर जमीन में धंसने से इमारत हुई टेढ़ी, घबराये लोग बिल्डिंग से बाहर आए - collapse of several pillars of deep vatika apartment

कानपुर में गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर इलाके में शनिवार की रात 356 वर्ग मीटर में बनी 3 मंजिला दीप वाटिका अपार्टमेंट के पिलर धंसने से हड़कंप मचा गया.

Etv Bharat
दीप वाटिका अपार्टमेंट

By

Published : Aug 7, 2022, 5:23 PM IST

कानपुर: जिले के गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर इलाके में शनिवार की रात 356 वर्ग मीटर में बनी 3 मंजिला दीप वाटिका अपार्टमेंट के पिलर धंसने से हड़कंप मचा गया. घबराये लोग बिल्डिंग से बाहर आ गए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट को खाली कराया. इस हादसे के बाद पाखरानी बिल्डर्स के बनाए अपार्टमेंट की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगना शुरु हो गया है. आरोप लगाया जा रहा है कि बिल्डर प्रेम पाखरानी ने केडीए मानकों को ताक पर रखकर इस अपार्टमेंट को बना रखा था.

गौरतलब है कि यह इमारत 2003 में बनी थी. इस अपार्टमेंट में 1BHK के 14 फ्लैट बने हुए हैं, जिसमें कुल 12 परिवार रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट नंबर 2 में रहने वाली कुमुदिनी ने बताया कि वह अपने फ्लैट में अकेली थी और अपने रिश्तेदारों से फोन पर बात कर रही थी. उसी बीच अचानक चटकने की जोरदार आवाज आई और छत का प्लास्टर टूट कर नीचे गिरा. नीचे कमरे की जमीन की फर्श दरकरने लगी. बाद में इमारत जोर से हिली, जिससे वह घबरा कर घर के अंदर से बाहर भागी. उनके साथ- साथ फ्लैट में रह रहे सभी लोग बाहर भागे. उन लोगों ने देखा कि इमारत टेढ़ी हो गई थी, और इमारत के तीन पिलर जमीन में 6 इंच नीचे धंस गए थे.

तीन मंजिला इमारत का पिलर जमीन में धंसने से इमारत हुई टेढ़ी

इसे भी पढ़ेंःमायावती बोलीं, बुलडोजर से हमेशा गरीबों को ही क्यों उजाड़ती रहती हैं सरकारें?

सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस संग एसडीएम हिमांशुनाग पाल ने मौके का मुआयना कर रेस्क्यू करने के बाद इमारत को ताला जड़ दिया और साथ ही जिस ओर इमारत झुकी थी उस ओर बगल में बने मकान को भी खाली करवाया गया. रात गुजारने के लिए फ्लैट में रह रहे किसी ने आस -पड़ोस के मित्रों से मदद मांगी तो किसी ने अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी, तो कोई बिस्तर लगाकर बाहर सोया.
दीप वाटिका अपार्टमेंट
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details