कानपुरः वायु सेना के विमान एएन-32 की दुर्घटना में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अफसर कपिलेश मिश्रा का शुक्रवार को कानपुर के शिवराजपुर में अंतिम संस्कार किया गया. नियमानुसार शहीद के अन्तिम संस्कार पर कोई घाट शुल्क नहीं लिया जाता.
- वायु सेना के विमान दुर्घटना में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अफसर कपिलेश मिश्रा का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया.
- नियमानुसार शहीद के अन्तिम संस्कार पर कोई घाट शुल्क नहीं लिया जाता है
- लेकिन शहीद के परिजनों से पंडे ने 51 सौ रुपया वसूल लिए.
- इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक को हुई तो इसका विरोध किया.
- जिसके बाद पुलिस ने पंडे को हिरासत में ले लिया.
- जबकि शहीद के अन्तिम संस्कार के व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट को दी गयी थी.