उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बाइक से जा रहे थे गुरुग्राम से बिहार, कानपुर में हुआ अंतिम सफर - migrant labour in kanpur

गुरुग्राम से बिहार जा रहे एक प्रवासी श्रमिक की यूपी के कानपुर जिले में मौत हो गई. दरअसल ये लोग बाइक से जा रहे थे तभी पीछे बैठे एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई और वह बाइक से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

kanpur news
बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत

By

Published : May 24, 2020, 12:39 PM IST

कानपुर:लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है. इसी दौरान जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल से चलकर गुरुग्राम से बिहार जा रहे मामा भांजे जैसे ही जिले के नौबस्ता चौराहे पहुंचे, वहीं मोटरसाइकिल में पीछे बैठे युवक के मामा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने से वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई.

मोटरसाइकिल सवार सतीश शर्मा और रतीलाल शर्मा गुड़गांव से बिहार जा रहे थे. मोटरसाइकिल सतीश चला रहा था और उसके मामा रतीराम जो पूर्व से ही बीमार थे. अचानक हाईवे पर झटका लगने से बाइक पर पीछे बैठे मामा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिससे वह गिरने लगे. इसी दौरान उनको बचाने के चक्कर में सतीश भी मोटरसाइकिल से गिर गए, जिससे सतीश को थोड़ी चोटें आई, लेकिन उसके मामा के सिर में गंभीर चोटें आ गई. सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को हैलट अस्पताल भिजवाया, जहां सतीश तो उपचार के बाद ठीक हो गया. लेकिन रतीराम के सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिवारजनों को मामले की सूचना दे दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बिहार भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details