कानपुर : यूपी के जनपद कानपुर देहात में दबंग भूमाफियाओं का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ पूरे प्रदेश में बुलडोजर बाबा का खौफ है तो वहीं दूसरी तरह जनपद कानपुर देहात में भूमाफियाओं का भी खौफ देखने को मिल रहा है. हालात ऐसे हैं कि अधिकारी भी भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं, जिसके चलते एक दलित परिवार को अपने ही क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है.
मामला कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मुक्तपुर गांव का है. जहां पर एक बुजुर्ग महिला रामदेवी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही है. बुजुर्ग महिला अब पूरे इलाके में पोस्टर दादी के नाम से भी जानी जाने लगी हैं. बुजुर्ग महिला का कहना है कि दबंगों से मेरी जमीन दिलवा दीजिए योगी जी. अधिकारी आप के सुनते नहीं हैं.
जानकारी देते संवाददाता हिमांशु शर्मा बताते चलें कि रामदेवी को आज से 11 साल पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने इनके पास भूमि न होने के चलते गुजर बसर करने के लिए एक जमीन का पट्टा किया था, जोकि उपजाऊ है. लेकिन उस जमीन पर गांव के दबंगों ने जबरन कब्जा करके खेती करना शुरू कर दी. उसके बाद बुजुर्ग महिला ने किसी तरह अपने नाती को लेकर जिले के अधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर कई बार न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आज तक जमीन मुक्त नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में राजनाथ सिंह आज देंगे 158 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा
इस मामले में पीड़ित दलित परिवार की बूढ़ी दादी रामदेवी ने कई बार जिलाधिकारी नेहा जैन से भी फरियाद लगाई. पीड़ितों का आरोप है कि जब जब जिलाधिकारी से मिलकर गए और उन्हें SDM अकबरपुर के पास भेजा गया तो उन्होंने वहां से वापस कर दिया. इस पूरे मामले में अकबरपुर तहसीलदार ने फोन पर बताया कि बारिश की वजह से अभी पैमाइश नहीं हो पा रही है. पैमाइश कराकर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बागपत में सांपों के खौफ से पसरा सन्नाटा, ग्रामीणों ने किया हवन