कानपुर:शहर में जोन-3 और जोन-4 में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब उन्हें कूड़े के चलते परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि जोन-3 में 85 और जोन-4 में 65 वाहन डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएंगे. इस कार्य के लिए महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कूड़ा उठाने वाले 150 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया.
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि पूरे शहर में कुल छह जोन हैं. अभी तक उक्त दो जोन में कूड़ा उठाने की समस्या थी हालांकि अब कुल 410 वाहन पूरे शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा का कलेक्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मुहिम से लोगों को जोड़ने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित कराई जाएंगी. यही नहीं, अगर घर-घर कूड़ा उठेगा तो नगर निगम को अच्छा खासा राजस्व भी मिल सकेगा.