कानपुर. योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में कानपुर से सतीश महाना जहां औद्योगिक विकास मंत्री के रूप में अपना जिम्मा संभाल रहे थे तो वहीं कल्याणपुर से विधायक बनीं नीलिमा कटियार उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के पद पर कार्यरत थीं. हालांकि शुक्रवार को जब योगी सरकार का दोबारा गठन हुआ तो उनमें कानपुर से किसी विधायक के सिर मंत्री पद का ताज नहीं सजा. यह बात देर शाम तक राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बनी रही.
दरअसल, मंत्रिमंडल गठन से पहले प्रदेश में दूसरे सबसे वरिष्ठ विधायक सतीश महाना का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था. वैसे भी योगी की पिछली सरकार में कानपुर से चार विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया था. हालांकि इस बार जब मंत्रिमंडल का गठन हुआ तो शहर के विधायक निराश रह गए.
इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे अखिलेश यादव, दी ये नसीहत
पहली बार एक भी मंत्री नहीं
भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले जब-जब भाजपा की सरकार बनी, तब-तब कानपुर से हमेशा किसी न किसी विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान मिला. मगर, ऐसा पहली बार हुआ जब शहर से किसी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला. इससे कार्यकर्ता भी बेहद हताश और मायूस हैं.
महापौर और सलिल विश्नोई के नाम की खूब रही चर्चा