कानपुर:कुछ दिनों पहले एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) के आला अफसरों ने शहर आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) के अधिकारी जांच करने आएंगे. अधिकारियों की टीम कभी भी शहर में अपना डेरा डाल सकती है. एटीएस के आला अफसरों ने इशारे में इस बात के संकेत दे दिए हैं. अफसरों का कहना है कि जिन मामलों में बेहद गंभीरता बरती जाती है. उन मामलों की जांच एनआईए के स्तर से की जाती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हबीबुल की गिरफ्तारी के बाद एटीएस अफसरों को जो इनपुट पूछताछ के दौरान मिले हैं. उससे यह बात भी सामने आई है कि आतंकी हबीबुल शहर के कई युवाओं के संपर्क में था. ऐसे में अब एटीएस के अधिकारी उन युवाओं को लेकर बेहद गोपनीय ढंग से सर्च ऑपरेशन शुरू करने जा रहे हैं. हबीबुल की जिन युवाओं से काफी देर तक बात होती थी, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. दरअसल जिस जैश-ए-मोहम्मद संगठन के लिए हबीबुल काम कर रहा था. उसकी जड़ें शहर में कहां तक फैली हैं, इसकी अब एटीएस के अफसर जांच करेंगे.