उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आतंकी हबीबुल की गतिविधियों को जांचने कानपुर आएगी NIA की टीम

कानपुर में से गिरफ्तार आंतकी हबीबुल की गतिविधियों की जांच NIA की टीम करेगी. गृह विभाग की स्वीकृति मिलते ही एनआईए के अफसर मामले की जांच शुरू कर देंगे.

etv bharat
आतंकी हबीबुल

By

Published : Aug 16, 2022, 4:36 PM IST

कानपुर:कुछ दिनों पहले एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) के आला अफसरों ने शहर आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) के अधिकारी जांच करने आएंगे. अधिकारियों की टीम कभी भी शहर में अपना डेरा डाल सकती है. एटीएस के आला अफसरों ने इशारे में इस बात के संकेत दे दिए हैं. अफसरों का कहना है कि जिन मामलों में बेहद गंभीरता बरती जाती है. उन मामलों की जांच एनआईए के स्तर से की जाती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हबीबुल की गिरफ्तारी के बाद एटीएस अफसरों को जो इनपुट पूछताछ के दौरान मिले हैं. उससे यह बात भी सामने आई है कि आतंकी हबीबुल शहर के कई युवाओं के संपर्क में था. ऐसे में अब एटीएस के अधिकारी उन युवाओं को लेकर बेहद गोपनीय ढंग से सर्च ऑपरेशन शुरू करने जा रहे हैं. हबीबुल की जिन युवाओं से काफी देर तक बात होती थी, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. दरअसल जिस जैश-ए-मोहम्मद संगठन के लिए हबीबुल काम कर रहा था. उसकी जड़ें शहर में कहां तक फैली हैं, इसकी अब एटीएस के अफसर जांच करेंगे.

यह भी पढ़ें:कानपुर में आतंकी की गिरफ्तारी से फिर खुले पुराने तार, इससे पहले भी हुए कई गिरफ्तार


गृह विभाग को भेजी गई पूरी रिपोर्ट: एटीएस की ओर से हबीबुल की गिरफ्तारी संबंध पूरी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी जा चुकी है. अब गृह विभाग की स्वीकृति मिलते ही एनआईए के अफसर इस मामले की जांच अपने स्तर से शुरू कर देंगे. कानपुर के साथ-साथ हबीबुल के फतेहपुर स्थित घर के आसपास, जहां-जहां उसका आना-जाना था. वहां के तथ्य भी जुटाए जाएंगे. जिससे भविष्य में हबीबुल व उसके संपर्क में रहने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details