कानपुर: गंगा पर बने 146 साल पुराने पुल जर्जर होने की वजह से बंद हो गया है. शहर के लोग अभी तक गंगा पर बने इस पुल से होकर उन्नाव और लखनऊ जाते थे. पुल जर्जर होने की वजह से विकल्प के तौर पर लोगों को कई किलोमीटर का सफर बेवजह करना पड़ता था और वह दूसरे मार्ग से मजबूरी वश उन्नाव होते हुए लखनऊ जाते हैं.
हालांकि, जब जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस पुल का संज्ञान लिया तो सेतु निगम के अफसरों संग तय हुआ कि इस पुल पर आवागमन हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए और इसके समानांतर गंगा नदी के ठीक ऊपर दूसरा पुल बना दिया जाए. सेतु निगम के अधिकारियों ने जब इसका मुआयना किया तो देखा कि करीब 900 मीटर लंबा पुल बनेगा और पुराने पुल के ही समानांतर कानपुर-लखनऊ रेलवे लाइन होने की वजह से नए पुल के साथ रेलवे ओवर ब्रिज को भी तैयार करना होगा.
इसे भी पढ़ेंःयूपी विधानसभा चुनाव 2022: रामपुर में लालपुर पुल निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये जारी