उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जाएगी राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप - एस्ट्रो टर्फ पर होगी राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम अब तक क्रिकेट के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह स्टेडियम हॉकी के लिए भी जाना जाएगा. कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ लगाई गई है.

ग्रीन पार्क स्टेडियम में लगाई गई एस्ट्रो टर्फ.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:11 AM IST

कानपुर: हॉकी इंडिया ने उत्तर प्रदेश हॉकी को राष्ट्रीय फाइव ए साइड महिला और पुरुष चैंपियनशिप का जिम्मा सौंपा है. कानपुर के ग्रीन पार्क में 22 से 27 सितंबर के बीच में इस चैंपियनशिप के मैच होंगे. यह पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की हॉकी चैंपियनशिप के मैच होंगे.

ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जाएगी राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप.
जानें मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने क्या बताया
  • राष्ट्रीय 5-A साइड हॉकी प्रतियोगिता 22 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर तक चलेगी.
  • यह प्रतियोगिता ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली बार नवनिर्मित एस्ट्रो टर्फ पर खेली जाएगी.
  • प्रतियोगिता में पुरुष, महिला और महिला, पुरुष प्रतियोगिताएं छह दिन चलेंगी.
  • पूरे देश से लगभग 246 खिलाड़ी ऑफिसियल प्रतिभाग करेंगे और कुल 16 टीम होंगी.
  • शुक्रवार से टीमों का पहुंचना शुरू हो चुका है, खिलाड़ियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
  • इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.
  • एक टीम को लगभग 25 मिनट एक मैच के लिए मिलेंगे जिसमें 10-10 मिनट का खेल और 2-3 मिनट का इंटरवल होगा.
  • हॉकी इंडिया द्वारा कराई जा रही इस प्रतियोगिता में नामी-गिरामी खिलाड़ी भाग लेंगे.
  • यह प्रतियोगिता सफल होने पर एशियाई प्रतियोगिता की मेजबानी कानपुर को मिल सकती है.
  • प्रतियोगिता में अंपायर/रेफरी भी अंतराष्ट्रीय मानकों के होंगे.
  • इस चैंपियनशिप में महिला और पुरुषों की उत्तर प्रदेश समेत आठ आठ टीमें हिस्सा लेंगी.

    इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर: सिरफिरे युवक ने चलती ट्रेन से मासूम को नीचे फेंका, बदहवास हुई मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details