कानपुर:जेएनयू में आंदोलित छात्रों से मुलाकात के बाद फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गई हैं. पूरे देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच शुक्रवार को कानपुर में नमो सेना के कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण के पुतले को आग के हवाले किया.
शिक्षक पार्क में नमो सेना कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए नवीन मार्केट चौराहे पहुंचे. चौराहे पर दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के बीच छात्रों से मुलाकात की थी जो देश हित में नहीं है.