कानपुर: 20 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से रविवार से एक अनूठी मुहिम की शुरुआत की जा रही है. इसके चलते अब दूध व ब्रेड के पैकेट पर एक्सपायरी डेट के साथ ही कानपुर वोट्स ऑन 20 फरवरी अंकित रहेगा. इसके जरिए मतदाताओं को कानपुर में होने वाले मतदान की तारीख रटाई जाएगी. यह संदेश रोज करीब ढाई लाख लोगों तक पहुंचेगा. यह मुहिम आगामी एक हफ्ते तक चलेगी.
दरअसल, जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिक से अधिक मतदान के लिए यह प्लान बनाया है. इस प्लान के मुताबिक अब दूध व ब्रेड के पैकेट पर एक्सपायरी डेट के साथ कानपुर वोट्स ऑन 20 फरवरी अंकित रहेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय के अफसरों का मानना है कि यह संदेश लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा और मतदान के लिए प्रेरित करेगा.