कानपुर:जिले में पुलिस प्रशासन ने आने वाले त्यौहारों पर सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. दुर्गापूजा और रामलीली जैसे आयोजनों में लाखों की भीड़ को संभालने के लिए कानपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड (Kanpur police alert due to security on festivals) में है. शरारती तत्वों की गतिविधियों और भीड़ पर निगाह रखने के लिए पुलिस नेटवर्क इनेबल कैमरों का सहारा लेगी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी (Kanpur Joint Commissioner Anand Prakash Tiwari) ने बताया कि शहर के परेड पर रामलीला के दौरान जहां लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है, वहीं 100 से अधिक स्थानों पर दुर्गापूजा और रामलीला के कार्यक्रम होंगे. 25 सितंबर से 6 अक्टूबर तक इन आयोजनों के दौरान सभी स्थानों पर अच्छी खासी फोर्स मौजूद रहेगी. दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय जो गलतियां हुईंं, उनसे भी सबक लिया गया है. सभी आयोजकों संग बैठकों का दौर जारी है. ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर हर तरह की समस्याओं का पुलिस समाधान (Kanpur police alert due to security on festivals) करेगी.