उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

त्यौहारों पर सुरक्षा को लेकर कानपुर पुलिस अलर्ट, कैमरों से होगी भीड़ पर निगरानी - कानपुर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी

कानपुर में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी (Kanpur Joint Commissioner Anand Prakash Tiwari) ने कहा कि परेड समेत शहर के 100 से अधिक स्थानों पर दुर्गापूजा और रामलीला कराने के लिए पुलिस ने पूरी (Kanpur police alert due to security on festivals) तैयारी कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 18, 2022, 12:58 PM IST

कानपुर:जिले में पुलिस प्रशासन ने आने वाले त्यौहारों पर सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. दुर्गापूजा और रामलीली जैसे आयोजनों में लाखों की भीड़ को संभालने के लिए कानपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड (Kanpur police alert due to security on festivals) में है. शरारती तत्वों की गतिविधियों और भीड़ पर निगाह रखने के लिए पुलिस नेटवर्क इनेबल कैमरों का सहारा लेगी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी (Kanpur Joint Commissioner Anand Prakash Tiwari) ने बताया कि शहर के परेड पर रामलीला के दौरान जहां लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है, वहीं 100 से अधिक स्थानों पर दुर्गापूजा और रामलीला के कार्यक्रम होंगे. 25 सितंबर से 6 अक्टूबर तक इन आयोजनों के दौरान सभी स्थानों पर अच्छी खासी फोर्स मौजूद रहेगी. दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय जो गलतियां हुईंं, उनसे भी सबक लिया गया है. सभी आयोजकों संग बैठकों का दौर जारी है. ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर हर तरह की समस्याओं का पुलिस समाधान (Kanpur police alert due to security on festivals) करेगी.

जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी

पढ़ें-UP में 14 IAS अफसरों के तबादले, बदले गए 10 जिलों के डीएम

संयुक्त पुलिस आयुक्त (Kanpur Joint Commissioner Anand Prakash Tiwari) ने बताया कि आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी हर जानकारी को प्रत्येक अफसरों के फोन पर साझा किया जाएगा. कहीं, कोई भी कमी रह जाती है, तो उसे भी बाबत निर्देश मिलेंगे. उनका क्रियान्वयन कराएंगे और शहरवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सारे बेहतर प्रबंध किए हैं.

पढ़ें-21 साल बाद कोर्ट का फैसला, सरकारी कर्मचारी पर हमले के मामले में 6 महिलाओं सहित 22 को सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details