उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर में नवंबर से मिलेगा बोट क्लब का मज़ा, गंगा वाटर रैली से होगी शुरुआत

कानपुर के लोग नवंबर से हर रोज बोट क्लब का आनंद ले सकेंगे. कानपुर कमिश्नर डा.राजशेखर ने बताया कि यहां राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होंगे. कानपुर बोट क्लब संचालन को लेकर वार्षिक कैलेंडर भी तैयार किया गया है.

etv bharat
कानपुर विकास प्राधिकरण

By

Published : Jul 29, 2022, 11:49 AM IST

कानपुर: शहर के लोगों इंतजार जल्द ही खत्म होगा. गंगा बैराज पर कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए बोट क्लब का शहरवासी नवंबर से आनंद उठा सकेंगे. जहां रोजाना संचालन के दौरान सबसे पहला आयोजन गंगा वाटर रैली का होगा. इसमें विशेषज्ञ कानपुर से प्रयागराज तक 215 किलोमीटर का सफर गंगा नदी में रहकर तय करेंगे. कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने गुरुवार को बोट क्लब के संचालन को लेकर बैठक की और अधीनस्थ व जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश जारी किए.

वाटर स्पोर्ट्स का एक बड़ा केंद्र होगा कानपुर: कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर ने बताया कि बीते 25 जून को बोट क्लब का शुभारंभ हुआ था और कई प्रतियोगिताओं का ट्रायल भी हुआ था. बोट क्लब अब पूरी तरह से बनकर तैयार है. इसका देशव्यापी प्रचार-प्रसार भी हुआ है, जिसके चलते अन्य राज्यों से करार संबंधी प्रस्ताव भी आने लगे हैं. बोट क्लब मेम्बरशिप के संबंध में सदस्यता शुल्क, सदस्यों की केटेगरी और बोट क्लब में क्या-क्या सुविधाएं प्राप्त होंगी. इस संबंध में एक तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है. जिसमें एडीएम सिटी अतुल कुमार, अपर सचिव के.डी.ए.गुडाकेश शर्मा और नीरज श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है.

ये भी पढ़े...UP Weather Update Today: प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

यह समिति आगामी सात दिनों में पूरी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करेगी. साथ ही अगस्त और सितम्बर माह के अंत तक सारा काम पूरा कर लेगी. समिति की बैठक में यह भी तय हुआ कि कानपुर बोट क्लब को देश के अन्य बोट क्लबों से भी टाई-अप करने का कार्य कर किया जाए. जिससे कानपुर बोट क्लब के सदस्यों को देश के अन्य बोट क्लबों की सुविधाओं का भी उपयोग किया जा सके.

वार्षिक कैलेंडर तैयार: जिला प्रशासन के अफसरों द्वारा बोट क्लब संचालन को लेकर वार्षिक कैलेंडर तैयार कर लिया है. जिसमें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जलक्रीड़ा के आयोजन, ट्रेनिंग कैंप, गंगा वाटर रैली समेत कई अन्य आयोजन होंगे. साथ ही जल क्रीड़ा के साथ अन्य रोमांचक खेलों के आयोजन का खाका तैयार किया जाएगा. संचालन के लिए अनुभवी जल क्रीड़ा कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी अफसर संपर्क किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details