कानपुर:कस्बा निवासी एयरफोर्स जवान शुभम परिहार ने जम्मू में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी एयर फोर्स अधिकारियों ने फोन कर शिवम के परिजनों को दी. वहीं आज (सोमवार) शिवम का पार्थिव शरीर घर पहुंचा. जिले के घाटमपुर कस्बे में रहने वाले शुभम सिंह परिहार ने 4 साल पहले ही एयर फोर्स जॉइन की थी. वहीं सिर्फ 8 महीने पहले ही शुभम की शादी हुई थी. शुभम सिंह परिहार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात थे.
शुभम के परिवार में माता-पिता, छोटा भाई और दो बहनों के अलावा पत्नी भी थी. शुभम की शादी 23 नवंबर 2019 को फतेहपुर के हसनापुर गांव की रहने वाली मनीषा से हुई थी. शुभम 1 महीने 7 दिन की छुट्टी पर घर आया था और बीती 27 जुलाई को ही वापस ड्यूटी पर लौटा था. इसी बीच बीती शनिवार को शिवम सिंह ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं अभी तक सुसाइड करने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है.