उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: एयरफोर्स जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, गोली मारकर की थी आत्महत्या - indian air force jawan dies by suicide in jammu

एयरफोर्स जवान शुभम परिहार का पार्थिव शरीर उनके घर कानपुर के घाटमपुर पहुंचा. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं यमुना नदी के तट पर शुभम का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. दरअसल, बीती शनिवार को शिवम ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की थी.

एयरफोर्स जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन.
एयरफोर्स जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन.

By

Published : Aug 10, 2020, 6:58 PM IST

कानपुर:कस्बा निवासी एयरफोर्स जवान शुभम परिहार ने जम्मू में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी एयर फोर्स अधिकारियों ने फोन कर शिवम के परिजनों को दी. वहीं आज (सोमवार) शिवम का पार्थिव शरीर घर पहुंचा. जिले के घाटमपुर कस्बे में रहने वाले शुभम सिंह परिहार ने 4 साल पहले ही एयर फोर्स जॉइन की थी. वहीं सिर्फ 8 महीने पहले ही शुभम की शादी हुई थी. शुभम सिंह परिहार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात थे.

एयरफोर्स जवान का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा.

शुभम के परिवार में माता-पिता, छोटा भाई और दो बहनों के अलावा पत्नी भी थी. शुभम की शादी 23 नवंबर 2019 को फतेहपुर के हसनापुर गांव की रहने वाली मनीषा से हुई थी. शुभम 1 महीने 7 दिन की छुट्टी पर घर आया था और बीती 27 जुलाई को ही वापस ड्यूटी पर लौटा था. इसी बीच बीती शनिवार को शिवम सिंह ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं अभी तक सुसाइड करने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है.

शुभम का पार्थिव शरीर जम्मू से कानपुर के घाटमपुर पहुंचा, जहां बेटे के शव को देखते ही पिता बेहोश हो गए. वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं यमुना नदी के तट पर शुभम का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में मरीज लेने पहुंची धक्का परेड एंबुलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details