कानपुर :पुलवामा आतंकी हमले में शहीद कानपुर के प्रदीप यादव की पत्नी कई दिनों से अपने ससुरालजनों पर परेशान व धमकाने का आरोप लगा रही थी. शहीद की पत्नी ने कन्नौज के एसपी और कानपुर के एसएसपी को अपना प्रार्थना पत्र दिया था. इसके साथ ही कल्याणपुर थाने में तहरीर भी दी थी. जिसके चलते कल्याणपुर पुलिस ने घर जा कर उनके बयान दर्ज किए थे और न्याय का भरोसा दिलाया था.
शहीद प्रदीप यादव की पत्नी को ससुर-देवर दे रहे हैं धमकी - पुलवामा आतंकी
पुलवामा हमले में शहीद प्रदीप यादव की पत्नी ने ससुर और देवर पर धमकाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुर देवर ने मुआवाजे का आधा पैसा अपने पास रख लिया है. साथ ही जो भी पति के नाम पर पैसा आ रहा है वह अपने कब्जे में कर लिया हैं.
शहीद प्रदीप यादव की पत्नी को ससुर, देवर दे रहे है धमकी
लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे शहीद की पत्नी दोबारा कल्याणपुर थाने पहुंची. जहां उन्होनें अपने ससुर और देवर के नाम तहरीर दी, शहीद की पत्नी ने बताया कि उसका देवर और ससुरफिर से देख लेने की धमकी दे रहें हैं. एक बार फिर पुलिस से न्याय की गुहार की है, पुलिस भी फौरन हरकत में आ गयी है. थाना प्रभारी ने जांच के आदेश दिए है.