कानपुर: आईआईटी कानपुर में रविवार देर रात डीजे की धमक के साथ देश के सबसे बड़े कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि का समापन हो गया. इस मौके पर बॉलीवुड के सिंगर शंकर एहसान लॉय की नाइट आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. जिसमें देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों से आए छात्र-छात्राएं मस्ती में डूबे नजर आए. इतना ही नही शंकर महादेवन ने गीतों से जो समा बांधा तो युवा मंत्रमुग्ध हो गए.
चार दिवसीय आईआईटी कानपुर में आयोजित साल भर के सबसे बड़े इवेंट अन्तराग्नि में पूरा आईआईटी कैम्पस रोशनी से जगमगा रहा था. जगह जगह पर पेड़ों में रोशनी की झालर, दीवारों पर सजी पेंटिंग और तरह तरह की सजावट ने आईआईटी कानपुर की खूबसूरती को चार चांद लगा दिए थे.