उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस ने ढहा दी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की 'लंका', देखें VIDEO

गिराया गया हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का घर.
गिराया गया हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का घर.

By

Published : Jul 4, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 3:18 PM IST

13:17 July 04

कानपुर कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. इस बीच प्रशासन ने विकास दुबे के बिकरू स्थित आवास को गिरा दिया है.

गिराया जा रहा है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का घर.

कानपुर:8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में पुलिस जुटी है. वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करते विकास दुबे के बिकरू स्थित आवास को गिरा दिया है. घर गिराने के लिए विकास दुबे की उसी जेसीबी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए पुलिस टीम को घेरा गया था. इसके अलावा प्रशासन, विकास दुबे की सारी पॉपर्टी अटैच करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे कि जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ा जा सके. विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आशंका है, लिहाजा लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट पर है.

वहीं पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. ये सभी वे लोग हैं, जिन्होंने पिछले 24 घंटे में विकास दुबे से बात की थी.

कानपुर हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे की तलाश में एसटीएफ समेत पुलिसक की 22 टीमें लगी हुई है. विकास दुबे पर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. वहीं शहीद पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सीओ देवेंद्र मिश्रा को बदमाशों ने बहुत ही नजदीक से गोली मारी गई थी. साथ ही 4 शहीद सिपाहियों को दूर से गोली लगी है. सबसे ज्यादा पांच गोली शहीद अनूप कुमार को लगी है. पुलिस ने हत्याकांड में कार्रवाई करते 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है, जिसमें हत्या, लूट, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.   

इसे भी पढ़ें-कानपुर एनकाउंटर को लेकर विपक्ष हमलावर, पार्टी कर रही सरकार का बचाव

Last Updated : Jul 4, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details