कानपुर: जिले के घाटमपुर में शनिवार देर रात 50 श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस हादसे के दौरान न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही प्रशासन का कोई अफसर आया. सीएससी में भी कोई डॉक्टर और नर्स मौके पर मौजूद नहीं था. इसे लेकर ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है.
ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीमें अगर समय से पहुंच जातीं तो शायद इतने लोगों की जान नहीं जाती. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने खुद अपने वाहनों से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारी सिर्फ खड़े होकर देखते रहे. अगर पुलिस और प्रशासन ने समय से रेस्क्यू के साथ-साथ घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया होता तो शायद इतने लोगों की जान नहीं जाती.