कानपुर:एग्जाम और रिजल्ट के प्रेशर से न सिर्फ छात्र बल्कि टीचर भी जूझ रहे हैं. शनिवार को यूपी बोर्ड के 10वीं और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हुए. 10वीं के रिजल्ट आने के कुछ देर बाद न्यू बिधनू में कमला नेहरू इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ने फांसी लगाकर जान दे दी.
कानपुर: स्कूल का परिणाम खराब आने पर हायर सेकेण्डरी स्कूल की प्रिंसिपल ने की आत्महत्या - प्रिसिंपल ने आत्महत्या की
16:42 June 18
यूपी बोर्ड में 10 वीं का परिणाम जारी होते ही जिले में न्यू बिधनू के एक हायर सेकेण्डरी स्कूल की प्रिंसिपल ने आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि वे जिस स्कूल में प्रिंसिपल थीं, वहां का परिणाम बहुत खराब रहा.
इसे भी पढ़ेंःUP Board Result 2022: हाईस्कूल टॉपर प्रिंस पटेल बोले, न कोचिंग पढ़ी, न रट्टा मारा, खुद के नोट्स से हुए सफल
जानकारी के मुताबिक, सरिता यादव न्यू बिधनू में कमला नेहरू इंटर कॉलेज (Kamala Nehru Inter College) की प्रिंसिपल थी. शनिवार को जब रिजल्ट घोषित हुए तो सरिता यादव को पता चला कि उनके स्कूल में कई छात्रों के नंबर कम आए हैं. बोर्ड एग्जाम हाईस्कूल के रिजल्ट से दुखी सरिता थोड़ी देर बाद अपने ऑफिस में चली गई और दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली. स्कूल के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. पुलिस जांच जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप