उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर में लव ट्रैंगल में युवक की अपहरण के बाद हत्या, गर्लफ्रेंड समेत तीन गिरफ्तार - कानपुर में लव ट्रैंगल

ईटीवी भारत
kanpur juhi murder case

By

Published : Oct 7, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 9:11 AM IST

08:28 October 07

कानपुर में लव ट्रैंगल में हुआ मर्डर, जेल में हुई थी हत्यारोपी से दोस्ती

जानकारी देती शालू की बहन

कानपुर:जूही के रहने वाले युवक शालू का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. इसके बाद शव गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग के पास फेंक दिया गया. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जूही थाने में FIR दर्ज कराई है. जांच के दौरान लव ट्रैंगल में मर्डर की बात सामने आई है. जूही और रावतपुर थाने की पुलिस ने गर्लफ्रेंड समेत तीन हत्यारोपियों को हिरासत में लिया है. देर रात तक पुलिस पूछताछ और जांच में लगी रही. डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस हत्याकांड का खुलासा करेगी.

कानपुर में लव ट्रैंगल में हुआ मर्डर: डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने कहा कि जूही परमपुरवा निवासी शालू (25) दशहरे की रात को संदिग्ध हालत में लापता हो गया. भाई शेरू ने आरोप लगाया कि दशहरा मेला देखने का झांसा देकर उसका दोस्त शिवम बांगरू रात 1 बजे ऑटो से लेने आया था. उसके साथ में दो से तीन लोग और थे. चारों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है. देर रात शालू ने फोन पर बताया कि हत्या के इरादे से उसके दोस्त उसे झांसा देकर लाए हैं. उसे बचा लो…. जब तक घर वाले कुछ समझ पाते फोन कट गया.

इसके बाद सुबह गुरुदेव क्रॉसिंग के पास शालू का शव पड़ा मिला. परिजनों ने शव की शिनाख्त करने के बाद जूही थाने में शिवम बांगरू समेत अन्य चार के खिलाफ अपहरण के बाद हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. शिवम और शालू की दोस्त जेल में बंद होने के दौरान हुई थी. जेल से छूटने के बाद दोनों की दोस्ती और बढ़ गई थी.

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा: डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि दर्शनपुरवा निवासी मुख्य हत्यारोपी शिवम बांगरू और एक युवती समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शिवम बांगरू और मृतक शालू की जेल में दोस्ती हुई थी. जेल से छूटने के बाद भी दोनों की नजदीकी और बढ़ गई. एक युवती के चक्कर में दोस्त का मर्डर करने की बात सामने आई है. सीसीटीवी की जांच में सामने आया है कि हत्याकांड से पहले उसे घर पर दोस्तों के साथ युवती भी आई थी. युवती समेत अन्य दोनों हत्यारोपियों से पूछताछ की जा रही है.

आज होना है पोस्टमॉर्टम:डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने कहा कि शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम होगा. इससे मौत की वजह पता चल सकेगी. इसके साथ ही हत्यारोपी दोस्त की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़ जहरीली शराब कांड: सपा विधायक रमाकांत यादव को झटका, जमानत अर्जी खारिज

Last Updated : Oct 7, 2022, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details