कानपुर: जिले के गंगागंज थाना पनकी में एक युवती ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की वजह मां का डांटना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.
कानपुर: मां ने डांटा तो युवती ने लगा ली फांसी - कानपुर न्यूज
कानपुर के गंगागंज में एक युवती ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की वजह मां का डांटना बताया जा रहा है.
![कानपुर: मां ने डांटा तो युवती ने लगा ली फांसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2741325-970-f6c4864b-f57e-4b44-9851-c1bcf63ec0f3.jpg)
युवती ने लगा ली फांसी.
थाना पनकी के अंतर्गत ज्योति पुत्री राम सुंदर कमल निवासी गंगागंज थाना पनकी ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. चौकी प्रभारी पनकी मौके पर मौजूद हैं. कानूनी कार्यवाही की जा रही है. लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है. आत्महत्या की वजह मां का डांटना बताया जा रहा है.