उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सिल्ट से भरी गंगनहर हरिद्वार में की गई बंद, सावन के पहले ही दिन कानपुर तक कैनाल सूखी - लक्सर एसडीएम ने गंगा घाटों को निरीक्षण किया

सावन (Sawan) के पहले दिन ही सिल्ट (Silt) आने से हरिद्वार में गंगनहर बंद करनी पड़ी है. इससे कानपुर तक नहर सूख गई है. पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ गयी है. सिंचाई विभाग अब नहर से सिल्ट हटाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है.

etv bharat
सिल्ट से भरी गंगनहर

By

Published : Jul 14, 2022, 9:08 PM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात के बाद गंगनहर में भारी मात्रा में सिल्ट (Silt) आ रही है. इसके चलते यूपी सिंचाई विभाग ने हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंगनहर को बंद कर दिया है. इस नहर के बंद होने से कानपुर तक की गंगनहर सूख गई है. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारी अब गंगनहर में सिल्ट हटाने की बात कह रहे हैं.

गंगनहर में सिल्ट आने से सावन (Sawan) के पहले दिन ही गंगनहर को बंद करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ नवीन कौशिक का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण गंगनहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ गयी है. उन्होंने कहा कि सिल्ट को हटाने का कार्य किया जा रहा है. सिल्ट की मात्रा कम होने के बाद गंगनहर को खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उफनते धनगढ़ी नाले में जान जोखिम में डाल रहे लोग, हादसों से नहीं लिया सबक

खतरे के निशान से नीचे बह रही गंगाः पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने रामपुर रायघटी और कलसिया गंगा क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया है. साथ ही उन्होंने बालावाली और भिक्कमपुर बाढ़ चौकियों का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. एसडीएम ने बताया कि बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि जलस्तर अभी चेतावनी के निशान से नीचे है. क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details