उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जाजमऊ टेनरी कब्जा मामले में पूर्व भाजपा नेता गिरफ्तार - jajmau tannery capture case

नारायण भदौरिया कानपुर शहर में विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त करता है. नारायण को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित भी किया गया था.

etv bharat
जाजमऊ टेनरी कब्जा

By

Published : Jul 16, 2022, 5:20 PM IST

कानपुर: कानपुर जाजमऊ टेनरी कब्जे मामले में पूर्व भाजपा नेता नारायण भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसीपी कैंट मृगांग शेखर ने बताया कि नारायण की गिरफ्तारी वीडियो की जांच के आधार पर की गई है. घटना के वक्त नारायण अपने साथियों के साथ बवाल में शामिल था. नारायण की गिरफ्तारी के बाद वीडियो में दिखाई दे रहे, उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पहले भी विवादों में चर्चित रहा है नारायण भदौरिया
पिछले साल नारायण भदौरिया के जन्मदिन का उत्सव मनाने आए एक अपराधी मनोज सिंह को जब नौबस्ता पुलिस ने सूचना पर गिरफ्तार कर लिया था. उस समय नारायण भदौरिया और उसके साथियों ने पुलिस की जीप से अपराधी को छुड़ा कर भगा दिया था, जिसके बाद नारायण को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित भी किया गया था.

एसीपी कैंट, मृगांग शेखर

इसे भी पढ़ेंःलुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े हिंदू कार्यकर्ता, पुलिस ने 16 को हिरासत में लिया
सूत्र बताते हैं कि नारायण भदौरिया कानपुर शहर में विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त करता है और अपने रसूख के दम पर उन जमीनों के विवादों को निपटा कर अच्छे दामों में बेच देता है. 2 दिनों पहले हुई जाजमऊ में टेनरी विवाद मामले में भी नारायण अपने साथियों के साथ कब्जा करने गया था, जहां दूसरे पक्ष से उसकी और उसके साथियों की झड़प हुई. मौके पर मौजूद पुलिस के सामने भी नारायण और उसके साथियों ने उपद्रव करना बंद नहीं किया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नारायण भदौरिया को पुलिस का भी खौफ नहीं था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details