कानपुर : चिड़ियाघर में प्रशासनिक अफसर व चिकित्सक हमेशा ही यह दावा करते हैं कि सभी वन्यजीव पूरी तरह स्वस्थ हैं. वह अपने बाड़ों में बेहतर तरीके से रह रहे हैं. अब इस हकीकत को देखने खुद वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ.अरुण कुमार सक्सेना आ रहे हैं. बुधवार को कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अफसर तैयारियों में जुट गए. एक ओर जहां परिसर की साफ-सफाई शुरू कर दी गई तो वहीं कागजी आंकड़े भी तैयार किए जाने लगे.
वनराज्य मंत्री डाॅ.अरुण सक्सेना कानपुर चिड़ियाघर की गतिविधियां देखेंगे. इसके साथ ही वह किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की हकीकत भी परखेंगे. इसके अलावा जीटी रोड स्थित वन अनुसंधान संस्थान का निरीक्षण करेंगे. डीएफओ अरविंद यादव ने बताया कि उक्त कवायद के अलावा सर्किट हाउस में कानपुर मंडल के सभी अफसरों की बैठक होगी. इसमें वन विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा संभव है.
किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में इस समय जहां यूपी के वन दारोगा का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, वहीं बिहार के वन रक्षकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित है. डीएफओ उमेश चंद्र चौबे ने बताया कि वन राज्यमंत्री आ रहे हैं. इसलिए सभी अफसर अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.