कानपुर: महानगर के जाजमऊ इलाके में चप्पल बनाने वाले कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने पहले खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल होने पर दमकल विभाग के साथ ही पुलिस को सूचना दी. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.
कानपुर: चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक - कानपुर न्यूज
कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक चप्पल फैक्ट्री में आग लग गई जिससे लाखों का माल जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग.
थाना क्षेत्र चकेरी के जाजमऊ इलाके में जहीर अहमद की एस.के नाम की रबर की चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री है. सुबह जब मजदूर फैक्ट्री पहुंचे तो देखा कि एक किनारे में आग लगी हुई थी, पहले उन लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन जब वो असफल रहे तब लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी .सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने भीषण आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपए के माल का नुकसान बताया जा रहा है.