कानपुर: श्रीलंका के आर्थिक संकट से कानपुर शहर के निर्यातक काफी परेशान हैं. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के मुताबिक शहर के निर्यातकों के करीब 50 करोड़ रुपये इस आर्थिक संकट में फंस गए हैं. इससे आने वाले कुछ समय के लिए निर्यातकों के लिए स्थितियां विषम रहेंगी. दरअसल श्रीलंका से कानपुर में सालाना प्लास्टिक, होजरी व चमड़ा समेत अन्य उत्पादों का निर्यात होता है. इससे सालाना 300-400 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. श्रीलंका में हुए फेरबदल और आर्थिक संकट के कारण शहर के उद्यमियों व कारोबारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट में निर्यातकों के फंसे 50 करोड़ रुपये - निर्यातकों के 50 करोड़ रुपए
श्रीलंका आर्थिक संकट में कानपुर शहर के निर्यातकों के 50 करोड़ रुपये फंस गए हैं. शहर से प्लास्टिक, चमड़ा, होजरी समेत अन्य उत्पादों का निर्यात होता है.
Sri Lanka Crisis
उन्होंने आगे कहा कि शहर के निर्यातक लगातार श्रीलंका संकट को लेकर जानकारी मांग रहे हैं. हमसे कारोबारी बार-बार पूछ रहे हैं कि श्रीलंका में निर्यात करे या नहीं. फियो की तरफ से सभी कारोबारियों को अभी कुछ दिनों तक धैर्य रखने और स्थिति बदलने का इंतजार करने के लिए कहा गया है. कुछ दिनों बाद अगर श्रीलंका देश के हालात सामान्य होंगे, तब ही निर्यात के बारे में सोचा जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप