कानपुर:गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद ईडी ने उसकी संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. आईजी रेंज कानपुर से विकास दुबे की संपत्ति की डिटेल मांगी गई है. विकास दुबे को आर्थिक मदद पहुंचाने वाला जय वाजपेयी पर एसटीएफ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जय वाजपेयी पर गैंगस्टर विकास के धंधे में 8 करोड़ रुपये लगाने का आरोप है. एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि यह पैसा प्रॉपर्टी, होटल और जानवरों में लगाया जाता था. एसटीएफ को जय वाजपेयी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं.
कानपुर: विकास दुबे की संपत्ति की ईडी ने शुरू की जांच - उत्तर प्रदेश खबर
11:50 July 11
विकास दुबे को आर्थिक मदद करने वालों पर शिकंजा कसेगी एसटीएफ
विकास दुबे के साले राजीव खुल्लर को एसटीएफ ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है. राजीव खुल्लर को मध्य प्रदेश के शहडोल से हिरासत में लिया गया था. रिहाई के बाद एसटीएफ राजीव को शहडोल छोड़कर आएगी.
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सपा नेता अभिषेक सोम ने हाईकोर्ट में पीआईएल (जनहित याचिका) दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि विकास की मौत के बाद उसे संरक्षण देनेवालों को बचाया गया है. शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अधूरा न्याय मिला है. इसकी जांच सीबीआई या हाईकोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: अपने गुर्गे की शादी में गैंगस्टर विकास दुबे कर रहा था डांस, वीडियो वायरल