उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 31, 2022, 10:47 PM IST

ETV Bharat / city

एनएसआई में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से कन्वेन्शन सेंटर बना, हजारों छात्र एक साथ करेंगे पढ़ाई

कानपुर में एनएसआइ में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से कंवेंशन सेंटर बना है. जिसमें हजारों छात्र एक साथ पढ़ाई करेंगे. आठ जून को केंद्रीय राज्यमंत्री उद्घाटन करेंगी. उत्तर भारत के 12 चीनी मिल संचालकों का सम्मान होगा.

etv bharat
संस्थान के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन

कानपुर:अभी तक राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआइ) में एक साथ हजारों छात्रों को पढ़ाई करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हालांकि, छात्रों को अब कोई समस्या नहीं होगी. संस्थान में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से कंवेंशनल सेंटर व प्रशिक्षण केंद्र बनकर तैयार हो गया है. इसमें 200 छात्र जहां भौतिक रूप से बैठ सकेंगे, वहीं अन्य छात्रों को हाइब्रिड मोड की सुविधा वाले कंवेंशन सेंटर से ऑनलाइन जोड़ा जा सकेगा.


मंगलवार को संस्थान के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन बताया कि आठ जून को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti) इस केंद्र का उद्घाटन करेंगी. केंद्र में एक कांफ्रेंस रूम, एक डायनिंग हाल और कई वीवीआइपी रूम भी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बाद से कई ऐसे कार्यक्रमों का संचालन हो रहा है जिसमें विदेशों से विशेषज्ञ ऑनलाइन जुड़ते हैं. हालांकि, अभी तक संस्थान में कोई ऐसा माध्यम नहीं था, कि एक साथ हजारों छात्रों व विशेषज्ञों को जोड़ा जा सके. लेकिन, अब यह कार्य संभव हो सकेगा.

3.5 करोड़ रुपये की लागत से कन्वेन्शन सेंटर बना
आठ साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का होगा विमोचन: एनएसआइ निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने बताया कि आठ जून को ही मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति संस्थान की आठ साल की उपलब्धियों के संग्रह वाली पुस्तिका का विमोचन करेंगी. इसमें संस्थान द्वारा किए गए अनुसंधान परामर्श, शोध कार्यों की पूरी जानकारी होगी.

यह भी पढ़ें-आईआईटी ने बनाया रैपिड मृदा परीक्षण उपकरण, 90 सेकेंड में पता लगेगी मिट्टी की सेहत


उत्तर भारत की 12 चीनी मिलों के संचालक होंगे सम्मानित: कार्यक्रम में उत्तर भारत के उन 12 चीनी मिल संचालकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होेंने अपनी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया. सरकार के एथेनाल ब्लेंडिंग प्रोग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाई. जो विशिष्ट प्रकार की चीनी बनाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details