कानपुर : औद्योगिक नगरी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले कानपुर नगर के चमड़ा व होजरी कारोबारियों के लिए सरकार एक बड़ी सौगात लेकर आई है. यहां तैयार होने वाले होजरी व चमड़ा उत्पाद जिनकी विदेशों तक जबरदस्त मांग रहती है, की प्रदर्शनी और व्यापारिक समझौतों को बढ़ावा देने के लिए सरकार 80 करोड़ की लागत से एक कंवेंशन सेंटर बना रही है. पिछले कई सालों से उद्यमी इस सेंटर की मांग कर रहे थे.
इससे पहले शहर में कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां वह एक्पो लगा सकें. साथ ही विदेशी व्यापारिक समझौते व संवाद के माध्यम से अपने व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें. इस सब के लिए शहर के उद्यमी दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले एक्सपो का हिस्सा बनते थे. अब शहर में ही कंवेंशन सेंटर बनने के बाद ये व्यापारी न केवल अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकेंगे बल्कि देशी-विदेशी खरीदारों को यहां आमंत्रित कर अपने उत्पादों की थोक बिक्री का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे.
चुन्नीगंज के समीप 80 करोड़ रुपये की लागत तैयार हो रहे इस कंवेंशन सेंटर में 1000 से अधिक उद्यमी एक साथ बैठकर व्यापारिक समझौतों पर संवाद और उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकेंगे. सेंटर में उद्यमियों के लिए मिनी कांफ्रेंस रूम भी होंगे जहां उद्योग बंधु समेत अन्य बैठकें की जा सकेंगी.