कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 112 बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
SSP अनंत देव ने बताया कि एक सिपाही और होमगार्ड डायल 112 बाइक से रामादेवी फ्लाईओवर से होकर जाजमऊ की तरफ जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें डायल 112 के सिपाही पंकज की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में बाइक पर बैठा होमगार्ड सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.