उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार कानपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. वहीं सीएम योगी ने गंगा नदी का भी निरीक्षण किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे कानपुर.

By

Published : Dec 7, 2019, 11:37 PM IST

कानपुर: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 14 दिसंबर को कानपुर आएंगे. इसी को लेकर शनिवार सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों का हाल जाना.

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे कानपुर.

कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अब तक क्या तैयारियां हुईं और गंगा की क्या स्थिति है, नमामि गंगे के प्रोजेक्ट धरातल पर कितना उतरे आदि बिंदुओं पर जानकारी ली. इसके बाद सीएम गंगा किनारे अटल घाट पहुंचे, जहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

गंगा नदी का लिया जायजा
शुक्रवार से अफसर गंगा में गिरने वाले चोर नालों को भी बंद करने की कवायद में जुटे थे. सीएम ने जल पुलिस के स्टीमर पर सवार होकर अफसरों के साथ गंगा नदी का जायजा लिया. सीएम योगी ने अटल घाट से गंगा नदी का परमट घाट तक स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने नदी में गिरने वाले नालों और घाटों की सफाई व्यवस्था की ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- बहन-बेटियों की सुरक्षा सबसे पहले है, अपराधियों को नहीं बख्शा जाए: श्रीकांत शर्मा

बैठक में सीएम ने पीएम की सुरक्षा तैयारी, नालों को टैप करने, टेनरियों से प्रदूषण, सीवरेज नेटवर्क के काम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण कार्य की समीक्षा की, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ झांसी के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details