उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

चौबेपुर भाजपा जिला पंचायत ने किया किराना व्यापारी की दुकान पर कब्ज़ा - kanpur latest news

जनपद के चौबेपुर से भाजपा जिला पंचायत सदस्य गोपाल दीक्षित पर एक किराना व्यापारी की दुकान पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा है. पीड़ित की दुकानों पर ताला लगाए जाने से उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

etv bharat
चौबेपुर

By

Published : May 6, 2022, 2:29 PM IST

कानपुर:जनपद के चौबेपुर से भाजपा जिला पंचायत सदस्य गोपाल दीक्षित पर एक किराना व्यापारी की दुकान पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा है. किराना व्यापारी श्रवण कुमार का कहना है कि भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने व्यापारी की दुकान के पीछे की जमीन को खरीद रखा है. व्यापारी श्रवण का आरोप है कि गोपाल दीक्षित जबरन उसकी दुकान खरीदना चाहता है. व्यापारी के दुकान को बेचने का विरोध करने पर भाजपा जिला पंचायत सदस्य गोपाल दीक्षित ने दुकानों पर ताला लगा दिया है.


उक्त मामला बिल्हौर तहसील क्षेत्र के चौबेपुर कला का है, जहां डाकखाने के सामने पीड़ित श्रवण कुमार की दुकान है.लेकिन जिला पंचायत सदस्य गोपाल दीक्षित अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कब्जे की नियत से दुकान में ताला जड़ दिया. वहीं, इस वाक्या के बाद पीड़ित की ओर से दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई. हालांकि, मामला के जिला पंचायत से जुड़े होने के कारण कई किसी भी अधिकारी ने पीड़ित की सुध तक नहीं ली और न ही आरोपियों के खिलाफ फिलहाल तक कोई कार्रवाई हो सकी है.

इसे भी पढ़े-76 लाख रुपये लेकर फरार हुए दो ATM कस्टोडियन, विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज

पीड़ित की दुकानों पर ताला पड़ जाने से उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित ने उपजिलाधिकारी बिल्हौर रामानुज पर भी जिला पंचायत सदस्य का साथ देने का आरोप लगाया है.

इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी बिल्हौर रामानुज ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि ताला उन्होंने नही लगवाया. उन्होंने आदित्य शुक्ला पर जोर- जबरदस्ती से ताले लगाने का आरोप लगाया . रामानुज ने कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है. हाईकोर्ट और साशन के शासनादेश के अनुसार निजी संपत्ति के विवाद में वे कोई कारवाई नहीं कर सकते.

उक्त दबंगों पर कार्यवाही के लिए पीड़ित दुकानदार कई प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं के चक्कर लगा रहा है. लेकिन पीड़ित की समस्या की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है. पीड़ित की दुकानों पर ताला पड़ जाने से उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details