कानपुर देहात:भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा कानपुर देहात पहुंची. बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता से सीधा संवाद करना चाहती है. इस जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व कानपुर देहात में केंद्रीय लघु उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने किया. यहां बीजेपी के पदाधिकारियों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद कानपुर देहात में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गयी.
इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी नीतियों और पिछले वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी आम लोगों को दे रही है. कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने किया.
ये भी पढ़ें- तालिबान समर्थक अफगानिस्तान जाएं: केशव प्रसाद मौर्य
उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस जन आशीर्वाद यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग नजर आये लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बिल्कुल नहीं किया गया. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया और कई बीजेपी कार्यकर्ता बिना मास्क के नजर आए.