कानपुर: गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी ने मारी बाजी - भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव में जीते
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की गोविंद नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने जीत दर्ज की है. बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को 20,720 वोटों से हराकर यह जीत दर्ज की है.
गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव में सुरेन्द्र मैथानी ने मारी बाजी.
कानपुर: गोविंद नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने जीत हासिल की है. सुरेंद्र मैथानी ने कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को 20,720 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है, जबकि सपा और बसपा इस उपचुनाव में सिमटकर रह गईं.
गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी ने मारी बाजी.
- जीत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने वोटरों को धन्यवाद दिया.
- उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओ की नीतियों पर जनता विश्वास कर रही है.
- गोविन्द नगर विधानसभा में मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने के बाद चुनाव को अपने हाथो में ले लिया था.
- भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और मतदाताओं से मिले प्यार की वजह से इस चुनाव में जीत दर्ज की है.
- जीत का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को जाता है.
- सुरेंद्र मैथानी ने गोविन्द नगर की जनता को आश्वाशन देते हुए कहा कि उनकी प्रत्येक समस्या को दूर किया जाएगा.
- मैथानी ने कहा कि हम जनता के लिए 24 घण्टे सेवक के रूप में काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाए गए कमलेश तिवारी के हत्यारे, होगी सघन पूछताछ