कानपुर: कोरोना काल के बाद से बंद पड़े नगर के कौमी एकता के प्रतीक हजरत बाबा इब्राहिम शहीद नौगजापीर के उर्स समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इंतजामिया उर्स कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर उर्स की जानकारी दी. कमेटी ने बैठक कर आयोजन की रूप रेखा बनाई चादर पोशी मिलाद शरीफ कव्वाली का मुकाबला व कुल शरीफ जायरीनो के आने-जाने रुकने उर्स की विभिन्न तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.
21 जून 2022 को मिलाद शरीफ से उर्स का आगाज होगा. तीन दिवसीय उर्स आयोजन में 21 जून को मिलाद शरीफ 22 को कव्वाली का मुकाबला और 23 को कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन होगा. इसमें मशहूर कव्वाल दिल्ली से अनीस रहीश शाबरी व मुम्बई से जफर शाबरी तशरीफ ला रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल के साथ उर्स का आयोजन किया जाएगा.