कानपुर:योगी सरकार की लाख सख्ती के बावजूद सरकारी महकमे में तैनात अधिकारी सरकार के मंसूबो को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जरीब चौकी स्थित केस्को उपखंड में देखने को मिला. उपखंड में तैनात सहायक अभियंता इन दिनों गर्मी से निजात पाने के लिए वातानुकूलित कमरे में बीयर पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला कानपुर के जरीब चौकी केस्को उपखंड में तैनात सहायक अभियंता से संबंधित है. सहायक अभियंता तुषारकान्त अपने वातानुकूलित कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्यों को करने के साथ ही ठंडी बीयर का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक तुषारकान्त के विरुद्ध पहले भी काफी शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन सेटिंग के चलते अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों ने सहायक अभियंता पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-सस्ता हुआ पेट्रोल तो कानपुर की मेयर ने स्कूटी की टंकी कराई फुल, बोलीं देश मना रहा जश्न