उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधानसभा उपचुनाव: घाटमपुर और बांगरमऊ में आज गरजेंगे सीएम योगी

By

Published : Oct 27, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 9:59 AM IST

उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की साख दांव पर है. ऐसे में बीजेपी ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर की घाटमपुर सीट और उन्नाव के बांगरमऊ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ

कानपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर की घाटमपुर और उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे. घाटमपुर के सुखवासी सिंह स्मारक महाविद्यालय में होने वाली इस रैली में सीएम योगी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभाओं पर उपचुनाव हो रहा है. ये उपचुनाव सत्ताधारी बीजेपी के साथ विपक्ष के लिए भी अग्नि परीक्षा है. ऐसे में सभी राजनीति पार्टियों ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी की साख दांव पर है. क्योंकि जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, 2017 में उन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

2017 के विधानसभा चुनाव में घाटमपुर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण यहां से विधायक थीं. कोरोना संक्रमण के कारण हुए उनके असामायिक निधन के बाद ये सीट खाली हो गयी. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 12:45 बजे घाटमपुर पहुंचे सीएम योगी
  • 12:45 बजे से 13:45 बजे तक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम
  • 13:45 बजे मुख्यमंत्री घाटमपुर से बांगरमऊ उन्नाव के लिए होंगे रवाना

घाटमपुर का रण
भारतीय जनता पार्टी ने घाटमपुर सीट से जहां उपेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ कृपाशंकर संखवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं, सपा ने इंद्रजीत कोरी और बहुजन समाज पार्टी से कुलदीप संखवार को टिकट दिया है.


दांव पर भाजपा की साख
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिन 7 जगह उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 6 सीटों पर पहले बीजेपी का कब्जा था. अब भारतीय जनता पार्टी के सामने यह चुनौती है कि वह अपनी पूर्व की सीटों पर जीत दर्ज करे. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत इस उपचुनाव में झोंक दी है.

किसानों की है मुख्य समस्या
घाटमपुर विधानसभा ग्रामीण अंचल होने के चलते यहां पर मुख्य समस्या किसानों की है. किसानों के सामने फसलों को लेकर हर साल समस्या रहती है. वहीं आवारा जानवर क्षेत्र की मुख्य समस्या है. यह क्षेत्र जाम से भी बहुत बुरी तरीके से प्रभावित रहता है. आए दिन कई किलोमीटर घंटों जाम लगता है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

Last Updated : Oct 27, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details