उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एयर फोर्स कर्मचारी का पार्थिव शरीर गांव लाया गया, आज होगा अंतिम संस्कार - आकाश आत्महत्या

अधिकारियों के अनुसार कानपुर नगर के बिधनू निवासी एयर फोर्स कर्मचारी ने गोली मारकर चेन्नई में ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली थी. बुधवार को उनका पार्थिव कानपुर लाया गया. परिवार के लोगों का कहना है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है.

air force personnel akash
air force personnel akash

By

Published : Jul 15, 2021, 12:21 PM IST

कानपुर: बिधनू में रहने वाले एयर फोर्स कर्मी की गोली लगने से हुई मौत 10 जुलाई को हुई थी. गुरुवार को वायुसैनिक का पार्थिव शरीर चेन्नई से कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र की गंगापुर कॉलोनी में लाया गया. इसके बाद पूरी कॉलोनी गमगीन हो गयी. परिजनों ने बताया कि आकाश का अंतिम संस्कार कानपुर देहात के सिकंदरा में आज किया जाएगा.

सुरेश विश्वकर्मा के 23 वर्षीय बेटे आकाश का 2018 में एयरफोर्स में सेलेक्शन हुआ था. एक साल पहले ही उनकी पोस्टिंग चेन्नई के अवादी एयरफोर्स स्टेशन पर हुई थी. रविवार शाम आकाश की ड्यूटी एयरफोर्स स्टेशन में 40 फीट ऊंचे वाच टॉवर पर लगी थी. शाम पांच बजे ड्यूटी बदलने के समय जब दूसरा एयरफोर्स कर्मी टॉवर पर गया तो उसको आकाश का शव खून से लथपथ पड़ा मिला.

आकाश के पास कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया. इसलिए खुदकुशी का कारण अब तक नहीं पता चल सका है. आकाश का पार्थिव शरीर उसके घर पर पहुंचने के बाद मोहल्ले के लोगों का तांता लगने लगा. घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे. आकाश का अंतिम संस्कार कानपुर देहात के सिकंदरा में करने की तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- 27वें दौरे पर काशी पहुंचे PM MODI: शिव नगरी में 5 घंटे रुकेंगे, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

फिलहाल आकाश की मौत पर अब तक सस्पेंस बरकरार है. एयरफोर्स के अधिकारी जहां उसकी मौत को आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं परिवार के लोग आत्महत्या की बात से साफ इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि आकाश आत्महत्या कर नहीं सकता. मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट न मिलने के कारण आकाश की मौत की गुत्थी सुलझती नजर नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details