उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

54 सालों बाद बना तरणताल, 8 से 80 साल वाले सीखेंगे तैराकी - स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया

कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 54 सालों के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला तरण ताल बनाया जा रहा है. इसकी लागत करीब 13.71 करोड़ रुपये है.

54 सालों बाद बना तरणताल,
54 सालों बाद बना तरणताल,

By

Published : Jul 27, 2022, 5:14 PM IST

कानपुर:कहा जाता है अगर आपको तैराकी आती है तो आप हमेशा फिट बने रहेंगे और आपको न जिम जाने की जरूरत होगी और न कोई दूसरू एक्सरसाइज करने की आवश्यकता. कानपुर शहर में जो लोग अब तैराकी सीखना चाहते हैं. उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शहर के फूलबाग स्थित नानराव पार्क में 54 सालों बाद एक ऐसा तरणताल बनाया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सारी सुविधाएं होंगी. कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत कुछ दिनों में यह तरणताल शुरू हो जाएगा. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी.

8 साल से लेकर 80 साल वाले लोग लेंगे तैराकी का आनंद: इस प्रोजेक्ट को लेकर कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने बताया की इस तरणताल में फिना ( अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन) के सभी मानकों का भी ध्यान रखा गया है. इसमें हर उम्र के लोगों को तैराकी सीखने का मौका दिया जाएगा. तरणताल में ओपेन कैफे की व्यवस्था भी होगी. इसकी लम्बाई 50 गुना 18 मीटर है. ह्युमेडिटी कण्ट्रोल के लिए रूफ वेंटीलेटर का उपयोग किया जाएगा.

जानकारी देते कमिश्नर डॉ. राज शेखर

यह भी पढ़ें:जर्जर राजकीय विद्यालयों की सूरत बदलेगा प्रोजेक्ट अलंकार


यह अन्य सुविधाएं होंगी:
- इस तरणताल में अंतर राष्ट्रीय स्तर के मानकों वाले उपकरण लगाए जायेंगे
- पर्याप्त एनर्जी एफिशिंट लाइटिंग की व्यवस्था होगी
- छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए स्प्लेश पूल वि रेन फारेस्ट शावर का प्रबंध होगा
- लोग लॉज म्यूजिक की भी व्यवस्था होगी
- कंसलटेंसी के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया से जरूरी सुझाव लिए गए हैं
- पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग- अलग चेंजिंग रूम होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details