कानपुर:कहा जाता है अगर आपको तैराकी आती है तो आप हमेशा फिट बने रहेंगे और आपको न जिम जाने की जरूरत होगी और न कोई दूसरू एक्सरसाइज करने की आवश्यकता. कानपुर शहर में जो लोग अब तैराकी सीखना चाहते हैं. उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शहर के फूलबाग स्थित नानराव पार्क में 54 सालों बाद एक ऐसा तरणताल बनाया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सारी सुविधाएं होंगी. कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत कुछ दिनों में यह तरणताल शुरू हो जाएगा. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी.
8 साल से लेकर 80 साल वाले लोग लेंगे तैराकी का आनंद: इस प्रोजेक्ट को लेकर कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने बताया की इस तरणताल में फिना ( अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन) के सभी मानकों का भी ध्यान रखा गया है. इसमें हर उम्र के लोगों को तैराकी सीखने का मौका दिया जाएगा. तरणताल में ओपेन कैफे की व्यवस्था भी होगी. इसकी लम्बाई 50 गुना 18 मीटर है. ह्युमेडिटी कण्ट्रोल के लिए रूफ वेंटीलेटर का उपयोग किया जाएगा.