कानपुर:जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध छुआरा फैक्ट्री को सील किया गया. मुखबिर की सूचना पर एसपी साउथ दीपक भूकर के नेतृत्व में एसओजी टीम और बाबू पुरवा पुलिस ने देर रात ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे अवैध छुआरा फैक्ट्री पर छापेमारी की. आरोप है कि खराब किस्म के छुआरों में गंधक मिलाकर कोयले की भट्टी में जलाकर उसे आकर्षक बनाया जाता था और इसे अधिक दामों पर मार्केट में बेचा जाता था.
इस मामले में फैक्ट्री मालिक मीनाल गुप्ता को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि खराब और सस्ते किस्म के छुआरों को पाकिस्तान, सऊदी, दिल्ली आदि जगहों से मंगवाया जाता था और यहां की फैक्ट्री में संशोधित कर उचित दामों पर बेचते थे. पुलिस ने मौके से 1,005 अवैध छुआरा के बोरों को बरामद किया है. साथ ही गंधक के भी 2 बोरे मिले हैं.