उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुरः एबीवीपी कार्यकर्ता बना रहा था वीडियो, दबंगों ने कर दिया ये हाल - panki police station in kanpur

कानपुर में मारपीट का वीडियो बना रहे एबीपी कार्यकर्ता को दबंगों ने जमकर पीट दिया. इससे गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने पनकी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की.

कानपुर एसपी कार्यालय में हंगामा करते एबीवीपी कार्यकर्ता.
कानपुर एसपी कार्यालय में हंगामा करते एबीवीपी कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 27, 2020, 2:57 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:27 PM IST

कानपुरः जिले के पनकी थाना क्षेत्र में हो रही मारपीट का वीडियो बनाना एबीवीपी कार्यकर्ता को भारी पड़ गया. सोमवार को आपस में झगड़ रहे लोगों ने एबीवीपी कार्यकर्ता को वीडियो बनाता देख उसी पर हमला कर दिया. शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पनकी थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की.

मारपीट और हंगामे का वीडियो.

घर के पास की घटना
आपको बता दें कि पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर में रहने वाला निर्भय सिंह एबीवीपी का विस्तारक है. उसके घर के पास ही शाम को होटल संचालक और स्थानीय लोगों में झगड़ा हो रहा था. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और गालीगलौज होता देख निर्भय ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से निर्भय का सिर फट गया. इसकी शिकायत उसने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ पनकी थाने में भी की. एबीवीपी कार्यकर्ता निर्भय का आरोप है कि थाना प्रभारी पनकी ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि दबंगों ने उसके घर में पथराव भी किया.

एसपी कार्यालय को घेरा, मुर्दाबाद के नारे लगाए
एबीवीपी कार्यकर्ता पुलिस के हमलावरों पर कार्रवाई न करने से आक्रोशित हो उठे. इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए औऱ धरने पर बैठ गए. एबीवीपी कार्यकर्ता पनकी एसओ को हटाने की मांग कर रहे थे. एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details