उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर में सामने आए कोरोना के 6 नए मामले, 100 के पार पहुंचा आंकड़ा - 6 new corona cases found

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 113 हो गई है, जिसमें से 103 एक्टिव केस हैं.

isolation ward.
कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Apr 24, 2020, 1:04 PM IST

कानपुर: लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं कानपुर महानगर में छह नए कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है. वहीं लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ा दी है.

जानकारी देते सीएमओ.

कानपुर महानगर के कुली बाजार में कोरोना वायरस संक्रमण का सेंटर बन गया है. प्रतिदिन यहां कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. पहले भी इस बाजार में कई लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था. जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार स्क्रीनिंग कर रही हैं. वहीं एक बार फिर इस बाजार से कोरोना के छह नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, एक मौत समेत आठ घायल

कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को हैलट के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कोरोना के 6 नए मामले सामने आने के साथ ही महानगर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 113 पहुंच गई है, जिनमें से 7 लोग सही हो गए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल कानपुर महानगर में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 103 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details