उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: मदरसे में पढ़ने वाले 6 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील - 6 children found corona positive

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मदरसे में पढ़ने वाले छह बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ डॉक्टरों की टीम इन बच्चों को लेकर हैलट जिला अस्पताल गई, जहां उन्हें क्वॉरंटाइन किया जाएगा.

etv bharat
बच्चे.

By

Published : Apr 20, 2020, 2:07 PM IST

कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले में रविवार सुबह 14 लोगों की रिपोर्ट ने सब को हिलाकर रख दिया था. वहीं रात होते-होते शहर के ग्वालटोली से 12 और जाजमऊ से 6 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन बेचैन है.

जानकारी देते सीओ.

कानपुर महानगर में चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ के अशरफाबाद स्थित मदरसे में पढ़ने वाले 89 बच्चों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 6 बच्चों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर बच्चों को जिला अस्पताल हैलट लेकर गई, जहां उन्हें क्वॉरंटाइन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन 2.0 में पानी से सस्ता बिक रहा दूध, पशुओं का खर्च निकालने में व्यापारियों के पड़े लाले

इसके अलावा अभी और भी बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी तक शहर में कुल 74 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 67 एक्टिव केसेस है. सुरक्षा के मद्देनजर मदरसे से 1 किमी तक के एरिया को पूरी तरीके से सील कर हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. किसी के भी आवागमन के लिए पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details