उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: 24 घंटे में कोरोना के 420 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 22 हजार के पार - कानपुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कोरोना के 420 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 22189 पहुंच गई है. वहीं कानपुर में कोरोना ने 6 लोगों की जान भी ले ली.

24 घंटे में कोरोना के 420 नए मामले आए सामने.
24 घंटे में कोरोना के 420 नए मामले आए सामने.

By

Published : Sep 19, 2020, 4:44 AM IST

कानपुर:महानगर में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. शुक्रवार को कोरोना के 420 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 22189 पहुंच गई है. वहीं कानपुर में कोरोना ने 6 लोगों की जान भी ले ली, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 573 पहुंच गया है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या आज 35 मरीजों के साथ बढ़कर 5836 हो गई है.

कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कानपुर महानगर में आज एक बार फिर से 420 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं 6 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई .

कानपुर महानगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 420 नए मामले सामने आने के बाद महानगर में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले 22189 पहुंच गए हैं. अब तक 5836 लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं. महानगर में अभी 4917 केस एक्टिव हैं. वहीं आज 6 लोगों की और मौत हो गई, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 573 पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details