उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता सहित 252 लोगों ने थामा भाजपा का दामन - etv bharat up news

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर कांग्रेस, सपा, बसपा, अधिवक्ता, व्यापारी, चिकित्सक सहित कई लोगों ने भाजपार्टी की भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनमें कानपुर दक्षिण से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे डॉ. शैलेंद्र दीक्षित भी शामिल रहे.

etv bharat
कांग्रेस नेता सहित 252 लोगों ने थामा भाजपा का दामन

By

Published : Feb 8, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 10:47 PM IST

कानपुर:जनपद के दक्षिण में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर कांग्रेस, सपा, बसपा, अधिवक्ता, व्यापारी, चिकित्सक आदि लोगों ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, जिनमें कानपुर दक्षिण से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे डॉ. शैलेंद्र दीक्षित भी शामिल रहे.



इसे भी पढ़ेंःशिवपाल को अगर सपा में असंतोष है तो उनका बीजेपी में स्वागत है: लक्ष्मीकांत बाजपेई

कानपुर दक्षिण में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रभारी सदस्यता ग्रहण समिति के नेतृत्व में 257 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस कड़ी में कांग्रेस नेता डॉ. शैलेंद्र दीक्षित का नाम भी शामिल है. इनके अलावा कई बसपा समर्थक, कई अधिवक्ताओं और चिकित्सकों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा.

डॉ. शैलेंद्र दीक्षित, भाजपा सदस्य

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों के आने से पूरे हॉल में हुजूम दिखा. वहीं, मंच पर लक्ष्मीकांत बाजपेई के अलावा कानपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ जिला मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कई सदस्य वहां मौजूद रहे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ. दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की अगुवाई गलत हाथों में चली गई है. उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर दीक्षित टिकट न मिलने से उनमें नाराजगी थी और इसीलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था. डॉक्टर शैलेंद्र गोविंद नगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के लिए प्रत्याशी की उम्मीद लगाए थे लेकिन पार्टी ने उस सीट से करिश्मा ठाकुर पर भरोसा जताते हुए उनको मौका दिया, जिस पर शैलेंद्र नाराज होकर सोमवार को पार्टी और अपने सभी पदभार से इस्तीफा दे दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 8, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details