कानपुर:जनपद के दक्षिण में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर कांग्रेस, सपा, बसपा, अधिवक्ता, व्यापारी, चिकित्सक आदि लोगों ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, जिनमें कानपुर दक्षिण से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे डॉ. शैलेंद्र दीक्षित भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ेंःशिवपाल को अगर सपा में असंतोष है तो उनका बीजेपी में स्वागत है: लक्ष्मीकांत बाजपेई
कानपुर दक्षिण में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रभारी सदस्यता ग्रहण समिति के नेतृत्व में 257 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस कड़ी में कांग्रेस नेता डॉ. शैलेंद्र दीक्षित का नाम भी शामिल है. इनके अलावा कई बसपा समर्थक, कई अधिवक्ताओं और चिकित्सकों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा.
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों के आने से पूरे हॉल में हुजूम दिखा. वहीं, मंच पर लक्ष्मीकांत बाजपेई के अलावा कानपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ जिला मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कई सदस्य वहां मौजूद रहे.