कानपुर:जब बात साइकिल की होती है तो सभी की जुबां पर सपा सरकार का जिक्र होता है. हालांकि शुक्रवार को शहर में रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3110 की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 2100 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गईं. इससे छात्रों के चेहरे खिल गए. मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उपस्थित रहे.
रोटरी क्लब ने 2100 छात्राओं को वितरित की साइकिलें - कानपुर ताजा खबरें
कानपुर में योगी सरकार में 2100 छात्राओं को साइकिलें मिली.रोटरी क्लब के सदस्यों की ओर से शहर के तमाम स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए.
अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हमेशा ईश्वर से सद्बुद्धि मांगनी चाहिए ताकि आपके विचार सकारात्मक हो. लाजपत भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के कई सदस्यों ने छात्राओं को साइकिल वितरित कीं. यहां डीसी शुक्ला, गौरव अग्रवाल जैन समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे. इसी तरह रोटरी क्लब आफ कानपुर आर्यंस के सदस्यों ने पहली जुलाई को जहां कई चिकित्सकों को सम्मानित किया. वहींं, शहर के नामचीन चार्टर्ड एकाउंटेंट से मिलकर उनका मान बढ़ाया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष डॉ. भक्ति विजय शुक्ला, सुरेंद्र राठौर, मयंक गहोई समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:शौचालय बना शिक्षालय : जहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवा गरीब बच्चों को दान देते हैं विद्या
सीएसजेएमयू में डाक्टर्स डे पर चिकित्सक सम्मानित: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. निदेशक स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस डा.दिग्विजय शर्मा ने कहा चिकित्सक समाज की खुशहाली का सबसे आधारभूत अंग हैं. सम्मान पाने वालों में डा.संगीता सारस्वत, डा.रेनू गहलोत, डा.सुमनलता वर्मा, डा.गरिमा शर्मा, डा.कुलदीप सिंह, डा.विष्णु टंडन, डा.अमित द्विवेदी आदि उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप