उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हजारों बच्चों की जान खतरे में डाल सड़क पर दौड़ रहे 156 अनफिट वाहन, अब होंगे सीज - up trasportation news

कानपुर में बच्चों के स्कूल छोड़ने और लाने के लिए 156 वाहन सड़क पर दौड़ रहे थे. उन्हें आरटीओ ने अभियान चलाकर सीज कर दिया है.

etv bharat
आरटीओ कार्यालय

By

Published : May 24, 2022, 5:45 PM IST

कानपुर : जो अभिभावक स्कूली वाहनों से अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं वो तब तक घबराए रहते हैं जब तक उनका लाडला सुरक्षित वापस नहीं आता. वहीं, जब आरटीओ कार्यालय में अभिभावकों की ओर से अनफिट वाहनों के सड़क पर दौड़ने की शिकायत पहुंची तो कार्यालय के अफसरों ने कमर कसते हुए शहर में एक अभियान चला दिया. करीब एक महीने तक चली जांच में सामने आया कि 156 अनफिट वाहन रोज हजारों बच्चों को स्कूल ले जा और वापस ला रहे थे. अब सभी ऐसे वाहनों को सीज करना शुरू कर दिया गया है.

कानपुर में बच्चों स्कूल से लाने और जाने के लिए सड़क पर दौड़ रहे 156 अनफिट वाहन

एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने बताया की 622 स्कूली वाहनों की जांच की गई. इनमें स्कूल बस, वैन व अन्य कैटेगरी के वाहन शामिल थे. उन्होंने बताया कि 156 वाहन पूरी तरह से अनफिट मिले जबकि 4 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया. 22 अन्य के पंजीयन निरस्त की तैयारी है. वहीं, जो 156 वाहन अनफिट मिले, उन सभी संचालकों को नोटिस दिया गया है. अगर ये वाहन अब सड़क पर चलते मिले तो उन्हें थाने में खड़ा करवाया जाएगा. संबंधित वाहन स्वामी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के बाद शहर के कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने जाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-कानपुर: नाबालिग का पहले कराया धर्म परिवर्तन फिर निकाह, वीडियो सामने आया तो मचा हंगामा

गोविंद नगर निवासी गुंजनधर गुप्ता ने बताया कि उनका बच्चा यूपी किराना स्कूल में पढ़ता है. जानकारी मिली थी कि स्कूल का वाहन अनफिट निकला है. इसलिए अब वह खुद अपने बच्चे को छोड़ने जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details